Bhool Bhulaiyaa 3 : भूल भुलैया 3 में सिंहासन लेने लौटी मंजुलिका

YouTube पर Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर लॉन्च हो चुका है । टीजर लॉन्च होते दर्शकों ने इस पर अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया है । Bhool Bhulaiyaa 3 में आप कार्तिक आर्यन की कमाल की एक्टिंग तो देख सकते है और विद्या बालन का Bhool Bhulaiyaa 3 में कमबैक भी देख सकते है । टीजर को देखते ही आपको यह पता चल जायेगा की फिल्म में आगे क्या होने वाला है ।

कार्तिक अरुण स्टारर Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर लॉन्च हो गया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । यह फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होगी और इसका अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश होने वाला है , क्योंकि ये फिल्म भी दिवाली के दिन ही रिलीज होगी ।

भूल भुलैया 3 का टीजर हुआ लॉन्च

आप टीजर में विद्या बालन की आवाज सुन सकते है । वो बांग्ला में कुछ कह रही है । बाद में किसी दूल्हे को घसीटते हुए सीन को दिखाया गया है । विद्या बालन कहती है की उन्हें राजा के सिंहासन की भूख है और वह सिंहासन उसका है । उसके बाद रूह बाबा कहते है कि क्या कहानी खत्म हो गई ? दरवाजे तो बंद होय है ताकि खुल सके । और फिर रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन रख फूंकते हुए सामने आते है ।

अगर आपने भूल भुलैया 2 देखी होगी तो आपको पता होगा कि रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन भूत , चुड़ैल आदि में नहीं मानते है । लेकिन अबकी बार उनका सामना एक नही बल्कि बहुत सारी चुडैलो से होने वाला है ।

भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है । इसका पहला पार्ट 2007 में रिलीज हुआ था जिसमे अक्षय कुमार मुख्या भूमिका निभाते हुए नजर आए थे । फिर 2022 में आई भूल भुलैया 2 मे कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आए । और अब 2024 में 1 नवम्बर 2024 यानी दिवाली के दिन भूल भुलैया 3 रिलीज होनी वाली है । इसमें मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डुमरी नजर आएगी । भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थी ।

तृप्ति डुमरी ने एनिमल मूवी से अपनी पहचान बनाई है । और एनिमल मूवी करने के बाद उनके पास कई मूवी के ऑफर आने लगे । तृप्ति डुमरी ने एनिमल मूवी में अपनी एक्टिंग से सबको आकर्षित किया और वो सोशल मीडिया पर रातो-रात पॉपुलर हो गई ।

1 thought on “Bhool Bhulaiyaa 3 : भूल भुलैया 3 में सिंहासन लेने लौटी मंजुलिका”

Leave a Comment