IPL 2025 AUCTION RULE : 28 सितंबर 2024 को देर रात तक BCCI ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के नए नियमों को जारी किया है । BCCI ने नियमों के बदलावों को चल रही अटकलों पर विराम दिया है । आइए जानते है कि BCCI ने 2025 मेगा ऑक्शन के लिए क्या नियम लागू किए है।
1. एक टीम 6 खिलाडी रिटेन करेगी
एक टीम अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जिसमे 5 कैप्ड और 1 अनकेप्ड खिलाडी को रिटेन कर सकती है । अगर टीम पहले ही 6 खिलाड़ी रिटेन कर लेती है तो उसे RTM कार्ड उसे करने का मौका नहीं मिलेगा । एक प्लेयर को RTM रूल के तहत रिटेन कर सकती है ।
– आखिर क्या है RTM रूल
RTM रूल को 2018 के मेगा ऑक्शन में लागू किया गया था । इसके तहत अगर कोई टीम अपने किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाती है तो वह मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को वापिस अपनी टीम में RTM रूल के तहत ला सकती है । इसके लिए उसे ऑक्शन में लगी बोली जितना पैसा अपने पर्स से खिलाड़ी को देना होगा ।
उदाहरण के लिए अगर बैंगलोर सिराज को रिटेन नहीं कर पाती है और ऑक्शन के समय दूसरी टीम उसे बोली लगाकर खरीद लेती है तो उस समय बैंगलोर RTM कार्ड का उसे करके सिराज को वापिस अपनी टीम में ला सकती है। लेकिन RCB को सिराज की ऑक्शन में लगी कीमत कितना पैसा देना होगा ।
2. सभी टीमों का पर्स 120 करोड़ का होगा
इस साल BCCI ने सभी टीमों को पर्स को बढ़ा दिया है , पिछली साल खिलाडियों पे लगी बोली को देखकर BCCI को यह कदम उठाना पड़ा। पिछली साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों को 20 करोड़ से ज्यादा राशि देकर टीमों में खरीदा था ।
3. प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगी मैच फीस
इस साल से IPL 2025 से सभी खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की शुरुआत को गई है । सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रूपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे और इसमें इंपैक्ट प्लेयर को भी शामिल किया गया है । मिलने वाली मैच फीस टीमों द्वारा लगाई गई बोली से अलग होगी ।
4. विदेशी खिलाडियों के लिए कड़े नियम
विदेशी खिलाडियों को मेगा ऑक्शन में अपना शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । अगर वो मेगा ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नही करवाते है तो अगले साल होने वाले ऑक्शन में भाग नही ले सकते ।
यदि कोई विदेशी खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है और वह किसी टीम द्वारा खरीदा जाता है ,लेकिन अगर वो किसी कारण अपना नाम वापिस लेता है तो इस पर IPL में 2 साल का बैन लगा दिया जाएगा
5. भारतीयों के लिया अनकैप्ड रूल बदला
अगर कोई भारतीय खिलाड़ी 5 साल से अंतर राष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो और BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा ना रहा हो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा और ये नियम केवल भारतीय खिलाडियों के लिए है । इस नियम से CSK को MS धोनी को अपनी टीम में बनाए रखने का मौका मिलेगा ।
6. इंपैक्ट प्लेयर रूल का इंपैक्ट
इंपैक्ट प्लेयर रूल को हटाया नहीं गया है । यह रूल 2025 से 2027 तक बना रहेगा ।