RCB के नए कप्तान के लिए कौनसे तीन खिलाड़ी है रेस में

IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहे है , इसके दौरान सभी टीमों को खिलाड़ी और कप्तान बदल जाएंगे । RCB भी मेगा ऑक्शन में अपने नए कप्तान की तलाश में उतरेगी । RCB इस साल फैफ डू प्लेसिस को रिलीज करने की तैयारी में हैं इसलिए उन्हें अपने नए कप्तान की तलाश मेगा ऑक्शन में रहेगी ।1

आइये जानते है कौनसे ऐसे प्लेयर है जिनको RCB अपनी टीम की कमान सौपना चाहेगी

RCB आईपीएल की एक Popular टीम है । MI और CSK ने 5-5 IPL टाइटल जीत रखे हैं इसलिए उन टीमों का क्रेज होना और उनके फैन बेस बड़ा होना लाजमी है । लेकिन आरसीबी ने अभी तक 17 सीजन में से एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन उनके फैंस MI और CSK दोनों टीमों से बड़ा है

RCB चाहे ट्रॉफी ना जीती हो लेकिन उनके फैंस आरसीबी के लिए Loyal है । इसी कारण एक भी ट्रॉफी ना जीत पाने के बाद भी RCB के साथ इतने फैंस जुड़े हुए हैं । क्योंकि आरसीबी ने शुरू से ही बड़े-बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है और उन्होंने विराट कोहली को उनके शुरुआती फेज में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया था इस कारण विराट कोहली के फैंस भी RCB के साथ जुड़े हुए हैं और और वह आरसीबी को छोड़ना भी नहीं चाहते।

शुरुआती मैच भले ही RCB के लिए अच्छे नहीं रहे हो , लेकिन बाकी के मैचों में RCB ने जो कमबैक किया वो धमाकेदार था । RCB के प्लेसऑफ में जाने के 1% चांस थे उसको RCB ने 100% बनाया और CSK के साथ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की

1. विराट कोहली

विराट कोहली पहले भी RCB के लिए कप्तानी कर चुके है और उनका कप्तानी में बहुत अच्छा रिकॉर्ड रहा है । RCB एक बार फिर विराट कोहली को कप्तान बना सकती है । विराट कोहली की कप्तानी में टीम 144 मैच खेलने उतरी है। टीम को 68 मैचों में जीत मिली है।

RCB ने अपने शुरुआती फेज में ही विराट कोहली को अपनी टीम में शामिल कर लिया था । विराट कोहली ने इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए बहुत सारे मैच जिताए हैं और ऐसे मैचों में रन बनाए जहां बाकी बल्लेबाजों का कोई खास प्रदर्शन नहीं था ।

StatisticValue
Matches Captained140
Won64
Lost69
No Result7
Win Percentage45.71%
Virat Kohli As RCB Captain

Read More

फेमस यूट्यूबर Dhruv Rathee बने पिता

2. रोहित शर्मा

IPL 2024 में मुंबई इंडियन और रोहित शर्मा के बीच नाराजगी की समस्याएं सामने आई , और मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया । अगर रोहित शर्मा इस बार ऑक्शन में उतरते है तो RCB उन्हें अपनी टीम में लाने का पूरा प्रयास कर सकती है ।

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए कई साल कप्तानी की और मुंबई को पांच आईपीएल खिताब भी जीता है ।

StatisticValue
Matches Captained158
Won87
Lost67
No Result4
Win Percentage55.06%
Rohit Sharma As Mi Captain

3. KL Rahul

KL राहुल अगर अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ते है और मेगा ऑक्शन मे आते हैं तो RCB उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी और अपने अगले कप्तान के रूप में देखना चाहेगी ।

StatisticValue
Matches Captained64
Won31
Lost31
No Result2
Win Percentage48.43%
Kl Rahul As LSG Captain

इन तीनों खिलाड़ियों के नाम RCB के नए Captain के बनने के कयास लगाए जा रहे है । RCB के मैनेजमेंट की तरफ से अभी कोई ऐसा बयान या पोस्ट नही दिया गया है । लेकिन RCB के फैंस और RCB के Fanpages पार ऐसे पोस्ट शेयर किए जा रहे है , और क्रिकेट के बड़े-बड़े जानकारों की तरफ से भी ऐसी ही जानकारी मिल रही है ।

1 thought on “RCB के नए कप्तान के लिए कौनसे तीन खिलाड़ी है रेस में”

Leave a Comment